COVID-19 New Variant: America में Corona के नए Omicron Variant ने बढ़ाई चिंता | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-15 1,112

अमेरिका(America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक नया ओमिक्रॉन वेरिएंट)(new omicron variant) तेजी से फैल रहा है,डॉक्टर्स इसे बेहद ही चिंताजनक बता रहे हैं, यूएस नेशनल रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ओमिक्रॉन कोविड -19 वेरिएंट काफी आसानी से लोगों में फैल रहा है और अमेरिका में एक बार फिर से कोविड के नये मामले बढ़ने लगे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को जारी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुमानों के मुताबिक अमेरिका में अक्बूटर मध्य तक मिले कोविड संक्रमण के कुल मामले में से 11.4% केस ओमिक्रॉन के दो सबवेरिएंट BQ.1 और BQ.1.1 के ही थे.

Covid 19, Omicron variant, Coronavirus cases, Corona in America, कोविड 19, ओमिक्रॉन वेरिएंट, कोरोना वायरस केस, अमेरिका में कोरोना,New Omicron Covid, New Omicron Covid subvariants rising in US, Covid In USA, Omicron subvariants, BA.5 version, Covid virus in the US, New Omicron Covid-19 variants,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#OmicronVariant #CoronaNewVariant #America

Videos similaires